अलीगढ़ में जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से जिला कमेटी गठित की गई

 अलीगढ़ में जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से जिला कमेटी गठित की गई, जिसका चुनाव दारुल उलूम मआज़ बिन जबल मखदूम नगर अकबर कॉलोनी में किया गया। 



     मीटिंग में आम सहमति से मुफ्ती अकबर कासमी साहब को अलीगढ़ जिला अध्यक्ष, कारी मोहम्मद मिकइल साहब को सचिव, मुफ्ती शमसुद्दीन साहब को उपाध्यक्ष, कारी मोहम्मद रफीक साहब को सचिव, कारी मोहम्मद शाहजहां साहब को सचिव, खाली जनरल जैनुलआबदीन साहब को खजांची चुना गया। 

       इस मौके पर शहर के बड़े-बड़े उलमा इकराम ने मुबारकबादी पेश की और गुलपोस किया।

        इस पर जिलाअध्यक्ष अकबर कासमी साहब ने शहर अलीगढ़ में आए हुए तमाम मेहमानों का तहे दिल से इस्तकबाल किया और इखलास दिल से सबके साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया और कहा जमीयत उलमा अलीगढ़ का सिर्फ एक ही मकसद है कि हम अपने शहर अलीगढ़ के साथ-साथ तमाम कस्बा, देहात, मोहल्लों में दहेज जैसी मलउन चीजों को मुकम्मल तौर पर खत्म करने की कोशिश में एड़ी चोटी की ताकत लगा देंगे और आयशा जैसी अब किसी भी आयशा, मरियम, मनीषा, प्रियंका, रेखा आदि के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे। और अहमारी पूरी टीम ने इस बात की भरपूर ताहिद की और हमने यह भी संकल्प लिया कि हर 15 दिन में शहर के मुख्तलिफ हिस्सों में इसलाहे मुआशरा के उनवान से जमीयत उलमा अलीगढ़ के बैनर तले प्रोग्राम करेंगे।



इस मीटिंग में शामिल होने वाले :


मोहम्मद ताहिर तूफानी इमाम इमाम साहब (ऊंची मस्जिद)

मौलाना जैनुल आबदीन इमाम मस्जिद (बैतुल मुकर्रम)

मोहम्मद असलम (नाइब सदर) उपाध्यक्ष

कारी अहमद शाहजहां (उप सेक्रेटरी)

कारी मोहम्मद मुस्लिम साहब

मौलाना सजीद साहब

मौलाना मोहम्मद अख्तर राही मीडिया प्रभारी (जमात उलेमा शहर)

मुफ्ती मोहम्मद शमीम साहब

हाफिज मोहम्मद कासिम

हाफिज मोहम्मद नौशाद

मौलाना मोहम्मद हसीब साहब आदि।

Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image