युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
अलीगढ़बरौली विधानसभा क्षेत्र कासिमपुर पावर हाउस जवाँ क्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुँवर गौरांग देव चौहान के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर अलीगढ़ मण्डलायुक्त गौरव दयाल को ज्ञापन सौंपा है। 
गौरांग देव चौहान ने कहा कि जवाँ क्षेत्र के ग्रामीण बढ़ते प्रदूषण की वजह से अस्थमा एवं टीवी, जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होते जा रहे हैं। दिन में भी जन मानस काआंख खोलकर क्षेत्र में घूमना भी दूभर हो गया है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। पर्यावरण को नुकसान पहुचाते हुए सीमेंट की फैक्टरियों द्वारा धडल्ले से प्रदूषण फैलाया जा रहा है। साथ ही कासिमपुर पावर हाउस के "ऐश डम्पयार्ड" से उड़ने वाली धूल से दिन में ही अंधेरा हो जाता है। और ग्रामीणों के साथ साथ अलीगढ़ से डिबाई वाहनों से जाने वाले राहगीरों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों की मानें तो इस प्रदूषण से फसल बर्बाद हो रही है।एवं पालतू मवेशियों की भी समय पूर्व मौत हो जाती है। जवाँ के किसानों को हर साल भारी नुकसान के साथ साथ बदहाल स्वास्थ्य एवं प्रदूषण की पीड़ा से जूझना पड़ रहा है। 
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मण्डलायुक्त गौरव दयाल को ज्ञापन सौंप कर किसान हित में एवं कासिमपुर पावर हाउस, और जवाँ छेत्र, हरदुआगंज, में रहने वाले सभी लोगों के हित में मांग की है कि जल्द से जल्द सीमेंट फैक्ट्रियो द्वारा प्रदूषण नियंत्रण उपकरण लगाए जाएं। या पर्यावरण को बचाने हेतु प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाकर मानकों विरुद्ध चल रही फैक्ट्रियौं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। जिससे क्षेत्रीय जनता को बेहतर पर्यावरण एवं स्वास्थ्य मिल सके जिससे किसानों, ग्रामीणों को राहत मिल सके।
जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह ने कहा कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सरकार अपनी उपलब्धियों के पुलद्दे बांध रही है। वहीं अलीगढ़ जिले के नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन कासिमपुर पावर हाउस क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण की धज्जियां उड़ रही हैं। यदि जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कार्यवाही नही की गई तो युवा काँग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर पर्यावरण खराब करने वाली फैक्ट्रियौं के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने बालों में रेहान खान, फईम खान, कृष्ण पाराशर, अन्नू ठाकुर, विपिन सिंह, रोहित कुमार, रमेश शर्मा, बंटी सिंह, अनुज बाल्मीक, उमेश ठाकुर, अरमान खान, अमीर, नावेद, राहुल सैनी आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image