झांसी। जिला अस्पताल में धूल फांक रहे वेंटिलेटर को चालू कराने की मांग को लेकर चल रहा झांसी मीडिया क्लब का धरना प्रदर्शन चोबीस घंटे बाद विधायक के आश्वाशन पर समाप्त हो गया है।
जिला अस्पताल में धूल फांक रहे दर्जनों वेंटिलेटर और उसी के अभाव में लगातार हो रही मरीजों कि मौत को लेकर मंगलवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा व सुल्तान आब्दी नेतृत्व में धरना प्रदर्शन पत्रकारों ने शुरू कर दिया था। पत्रकारों के धरना प्रदर्शन शुरू होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में जिला अस्पताल में धूल फांक रहे सात वेंटिलेटर को मेडिकल कॉलेज भिजवा कर शुरू कराया। वहीं जिला अस्पताल में अभी भी कर्मचारियों के अभाव में चार वेंटिलेटर बन्द पड़े है, जिन्हे चालू कराने के लिए झांसी मीडिया क्लब का लगातार धरना प्रदर्शन जारी था। बुधवार को चोबीस घंटे गुजरने के बाद जिला सदर विधायक रवि शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से धरना दे रहे पत्रकारों को आश्वाशन दिया कि वह अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दे और वह आज ही जिला प्रशासन से वार्ता कर जिला अस्पताल में वेंटिलेटर चालू कराएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में और वेंटिलेटर को छुपाए रखने व जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को वेंटिलेटर खराब बताकर गुमराह करने वाले जिला अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही कराएंगे। विधायक रवि शर्मा के आश्वाशन के बाद पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार साहू, वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, एस एस झा, मुकेश त्रिपाठी, इमरान खान, रानू साहू, अख्तर खान, प्रभात साहनी, दीपक चौहान, नवीन विश्वकर्मा, पंकज रावत, अमित रावत, राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़ जरिया, पत्रकार आफरीन सर, मोहम्मद कलाम कुरैशी, मनीष अली राहुल कोस्था, नीरज साहू, रोहित झा, नवीन यादव, बट्टा गुरु, समाज सेवी रिजवान राइन, रिजवाना गौरी, पत्रकार विवेक राजोरिया, अतुल वर्मा मुकेश झा, प्रमेन्द्र सिंह, पंकज भारती आमिर खान, जाकिर कुरैशी आदि मौजूद रहे।
नोट- धरना में उपस्थित हुए सभी पत्रकार और समाजसेवियों का पत्रकारों का ह्रदय से आभार और उनका जो नहीं आए उनका भी बहुत बहुत आभार साथ ही उनका भी जिन्होंने सहयोग किया और उनका भी जिन्होंने सब कुछ जानते हुए भी असहयोग किया उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद आगे भी सभी से यही आशा है।