होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल कर सकेंगे अब होम डिलीवरी
डीएम स्वस्थ होकर लौटे काम पर, 15 दिन बाद आज पुनः की समीक्षा बैठक, बोले, जनहित से बड़ा मेरे लिए कुछ भी नहीं, कोरोना को हर हाल में नियंत्रण करना मेरी प्राथमिकता - डीएम।

गरीब व असहाय इंसान को इलाज दिलाना ही आज के समय की सबसे बड़ी मानवता, गांव में संक्रमण रोकने के करूंगा हर संभव प्रयास - डीएम।

ऑक्सीजन की कालाबाजारी व दलाली पर होंगे एसडीएम जिम्मेदार, राधा गैस प्लांट कासिमपुर पर व्यक्तिगत रूप से सिलिंडर रिफिलिंग तत्काल प्रभाव से बन्द, राधिका व केसी गैस प्लांट पर अब होम आइसोलेट मरीजों के लिए सिलिंडर - डीएम।

सभी ऑक्सीजन प्लांट पर 24 घंटे शिफवार तैनात करें नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी, गांव में संक्रमण रोकने को निगरानी समितियों के साथ तैनात करें लेखपाल - डीएम।

किराना की दुकानें भी अब फल, शब्जी, दूध-दही की दुलनों के साथ प्रातः 7 बजे प्रातः 11 बजे तक खुलेंगी, दुकानों पर कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन किया जाए - डीएम

होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल कर सकेंगे होम डिलीवरी, होम डिलीवरी के लिए ग्राहक का पर्चा/बिल, डिलीवरी बॉय का परिचय-पत्र होगा अनिवार्य - डीएम।

एसडीएम अपने पर्यवेक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में दवा किट का वितरण युद्धस्तर पर कराएं -डीएम।

निजी कोविड अस्पताल अपने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से तत्काल प्रभाव से कनेक्ट कराएं, होम आइसोलेशन वाल्व मरीजों को दवा प्रत्येक दशा में उपलब्ध करते हुए 3 बार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए - डीएम।


सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 10.05.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी अलीगढ़ की अध्यक्षता में सभागार एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0/प्रशासन/न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम,द्वितीय,मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमएस दीनदयाल,निजी चिकित्सालय के डाक्टर्स एवं सहायक प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-

1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 321 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।


2.सहायक प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर ने अवगत कराया कि जनपद में निजी कोविड अस्पतालों के द्वारा आईसीयू बेड,आक्सीजन युक्त बेड एवं साधारण बेड की सूचना चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के सापेक्ष रिक्त बेडों की सूचना इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर को नही उपलब्ध कराई जा रही है। निर्देश दिये कि समस्त निजी चिकित्सालय संचालक/डाक्टर्स इस कार्य को गम्भीरता से लें। चिकित्सालय से समस्त सूचना को इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर को दिन में 03 बार उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। समस्त नोडल अधिकारी अपने स्तर से सूचनाओ को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उक्त के अतिरिक्त निर्देश दिये गये कि समस्त निजी चिकित्सालय शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अपने चिकित्सालय में कुल बेड के सापेक्ष 10 प्रतिशत बेड इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर हेतु रिक्त रखे जाये। 10 प्रतिशत बेड को इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमांण्ड सेण्टर के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया जायेगा। उक्त निर्देशो का शत प्रतिशत पालन किया जाना सुनिष्चित करें।

समस्त निजी कोविड चिकित्सालय संचालक एवं डाक्टर्स प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपने आवंटित चिकित्सालय मे लगे हुये सीसी टीवी कैमरों को इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर में आनलाइन किया जाना सुनिष्चित करें तथा सभी चिकित्सालय अपने चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं की रेट लिस्ट चिकित्सालय के बार चस्पा किया जाना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। 


3.निर्देश दिये गये कि जनपद में समस्त निगरानी टीमों के द्वारा अपने क्षेत्रों में स्क्रीनिग करते हुये कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले व्यक्तियों को दवाओं की किट उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें। इसके अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी अपने अधीनस्थ तहसीलदार/नायव तहसीलदार/लेखपालों को पर्यवेक्षण में लगा दिया जाये। यह मानवता का कार्य है, इसमें समस्त कर्मचारी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करें।

4.निर्देश दिये गये कि राधा इण्डस्ट्रियल एजेंसी पर आक्सीजन गैस की रिफिलिंग तत्काल प्रभाव से बंद की जाती है। इसके अतिरिक्त जनपद में समस्त आक्सीजन गैस प्लांट पर नायव तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी 8 घण्टे के अन्तराल पर 24×7 लगाया जाना सुनिष्चित करें। यदि किसी आक्सीजन प्लांट पर लापरवाही अथवा कालाबाजारी/दलाली की शिकायत प्राप्त होती है तो उस क्षेत्र के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।जनपद में आक्सीजन गैस के वितरण पर परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण के नेतृत्व में जो टीम बनाई गई है। वह सत्यापित करते हुये नगर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराये तथा नगर मजिस्ट्रेट अपने स्तर से समस्त आक्सीजन प्लांटों को लिस्ट उपलब्ध करयेंगे,जिससे आक्सीजन गैस समस्त प्लांटों से आसानी से वितरण हो सके।

5.निर्देश दिये गये कि प्रभारी अधिकारी इन्टग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाओं की किट आवष्यक रूप से उपलब्ध करा दी जाये तथा समयान्तर्गत उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी किया जाना सुनिष्चित करें।

6. निर्देश दिये गये कि जनपद में अब प्रातः 07ः00 बजे से 11ः00 बजे तक फल, सब्जी, दूध के साथ किराना की दुकानें भी खुलेंगी। समस्त किरानों दुकान संचालक समस्त सामान की रेट लिस्ट अपनी दुकान के बाहर चस्पा किया जाना सुनिष्चित करें। बाटमाप अधिकारी व पूर्ति विभाग की टीम बाजार के खुलने के समय भ्रमण करती रहें। सभी दुकानदार कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगें। किसी दुकान पर भीड को जुटने न दें। सभी ग्राहक खरीददारी करते समय मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग आवष्यक रूप से किया जाना सुनिष्चित करें। कोई दुकानदार बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान न बेचे।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image