अलीगढ़।एसडीएम कोल ने लोधा व केशोपुर जाफरी में बीडीओ लोधा के साथ निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण।
एसडीएम कोल ने लोधा व केशोपुर जाफरी ग्रामो में लिया सफाई व सेनेटॉइजेसन का जायजा,केशोपुर जाफ़री में कार्य संतोषजनक न मिलने पर जताई नाराजगी, दो दिन में व्यवस्था ठीक करने के दिये निर्देश।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह ने बीडीओ लोधा श्री विनोद कुमार सिंह के ग्राम लोधा में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जिसमे निगरानी समिति के सदस्यों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए कि वे बुखार,खांसी लक्षण बाले व्यक्तियों को मेडीकल किट अवश्य दे।इसके साथ ही गांव में कुल 23 लोगों को मेडिकल किट वितरित किया जाना पाया गया। कई लक्षणयुक्त व्यक्तियों से जाकर उनके घर पर संपर्क किया गया। उनके द्वारा दवाई देने की बात कही गई।इस दौरान गांव की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। सेनेटाइजेशन का कार्य संतोषजनक पाया गया। सफाई में सुधार हेतु अलग से सफाईकर्मी या मजदूर लगाकर सफाई कराने के निर्देश बीडीओ लोधा को दिए गए।
*दूसरी और वही एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह ने बीडीओ लोधा के साथ केशोपुर जाफरी में निगरानी समिति के कार्यों की भी समीक्षा की गई।इस गांव में एक मात्र पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया है। लेकिन गांव में कुल 38 व्यक्ति लक्षणयुक्त पाए गए जिनमें से मात्र 4 लोगों को मेडिकल किट देना पाया गया।एमओआईसी लोधा को बताया गया की आज ही सभी लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट दे। क्षेत्रीय लेखपाल को मेडिकल किट बटवा कर आज शाम तक रिपोर्ट देने कहा गया।ग्राम कोशोपुर जोफरी का निरीक्षण बीडीओ लोधा के साथ किया गया। गांव की सफाई व्यवस्था खराब पाई गई। अभी तक गांव में सेनेटाइजेशन का काम भी नहीं हुआ है। इसपर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव को दो दिन के अंदर सफाई व सेनेटाइजेशन कराकर फोटो सहित रिपोर्ट देने कहा गया।*