जमियत उलमा अलीगढ़ की तरफ से हज़रत मौलाना उस्मान के इंतकाल पर ताज़ियति मीटिंग का आयोजन किया गया, देखें मोलाना की जिंदगी पर मुख्तलिफ उलमा इकराम ने अपने अपने ख्यालात केसै का इज़हार फरमाया
हज़रत मौलाना सैयद कारी उस्मान साहब अमीर उल हिंद मरकज़ी अध्यक्ष जमीयत उलमा ए हिंद के दुनिया से रुखसत होने पर जमीयत उलेमा अलीगढ़ की तरफ से एक ताज़ियति मीटिंग हाजी नगर धोर्रा स्थित अब्दुल्लाह मस्जिद में की गई जिसमें हज़रत मौलाना मरहूम की जिंदगी पर मुख्तलिफ उलमा इकराम ने अपने अपने ख्यालात का इज़हार फरमाया, क्योंकि मौलाना मरहूम इतनी बड़ी शख्सियत थे जिन की मिसाल नहीं। एशिया की अज़ीम दीनी दरसगाह दारुल उलूम देवबंद के कारगुज़ार मोहतमिम और जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष भी थे। वह अपनी अध्यक्षता में चलने वाली तमाम मुख़ालिफीन हवाओं का हिम्मत से जवाब देने का हुनर रखते थे। इरतेदाद के मसले को भी हज़रत मौलाना मरहूम बखूबी हल फरमाते थे । हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हर एक का दिल से सम्मान करते थे। 

        मुफ्ती अकबर कासमी सदर जमीअत उलमा शहर अलीगढ़ ने फरमाया कि हज़रत मरहूम तमाम तर खूबियों के साथ-साथ अमानतदारी व दयानतदारी के पाबंद थे। इल्मे हदीस में मौलाना मरहूम को समंदर की गहराई की तरह इल्म था।

         मौलाना फाज़िल साहब कासमी सदर जमीअत उलमा जि़ला अलीगढ़ ने मौलाना मरहूम के इंतकाल पर काफी रंजोगम का इज़हार किया, और मौलाना मरहूम के कुरआन पढ़ने का अंदाज और कुरान से लगाव का जिक्र फरमाया और कहा कि जब वह कुरान पढ़ते थे तो ऐसा महसूस होता था जैसे नुज़ूले कुरान के वक्त हजरत जिब्राइल अमीन सुनाते थे।

       मौलाना अब्दुल कय्यूम साहब उपाध्यक्ष जमीअत उलमा जि़ला अलीगढ़ ने मौलाना मरहूम के साथ गुजरे चंद लम्हों का ज़िक्र फरमाया और उनके खानदान का हजरत मदनी रहमतुल्लाह अलेह से निसबत का ज़िक्र फरमाया और कहा कि हज़रत मौलाना मरहूम अपने पीछे दो चिराग छोड़ गए, जिन्हें दुनिया मुफ्ती मोहम्मद सलमान साहब मंसूरपुरी और मुफ्ती मोहम्मद अफ्फान साहब मंसूरपुरी के नाम से जानती है

       डॉक्टर उबेद इकबाल आसिम साहब ने हजरत मौलाना के इंतकाल पर शदीद रंजोगम का इज़हार फरमाया और कहा कि बीते दो महीने में हमने बड़ी-बड़ी हस्तियों को खो दिया है जिनमें से मौलाना मरहूम की हस्ती नाकाबिल ए बयान है, यह एक ऐसा नुकसान है जो कभी पूरा नहीं हो सकता। बाकी अल्लाह तआला जो चाहते हैं वो होता है।

      इज़हारे ख़्याल करने वालों में
1-कारी मोहम्मद मिकाइल साहब सचिव जमीअत उलमा शहर अलीगढ़
2-डॉक्टर ओबैद आसिम इकबाल साहब
3-कारी मोहम्मद बिलाल साहब उपाध्यक्ष जमीअत उलमा जिला अलीगढ़
4-मौलाना मोहम्मद अफरोज़ साहब मैनेजर एएसएफ ग्रुप अलीगढ़ आदि हज़रात मौजूद रहे।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image