नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल का राहत कार्य सुबह शाम निरंतर जारी है इसी क्रम में आज विवेक बंसल ने फ़िरदौस नगर क्षेत्र की कई गलियों एवं रामघाट रोड स्थित शंकर के पास रिच कॉलोनी में सघन सैनिटाईज़ेशन किया तथा क्षेत्रीय नागरिकों को मास्क एवं सैनीटाईज़नर वितरित किये I

अलीगढ़।कोरोना की दूसरी लहर दिन ब दिन इतनी घातक होती जा रही है और प्रतिदिन सैंकड़ों लोग काल कलवित हो रहे हैं नागरिकों के ऊपर आये इस भयावय संकट से नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल का राहत कार्य सुबह शाम निरंतर जारी है इसी क्रम में आज विवेक बंसल ने फ़िरदौस नगर क्षेत्र की कई गलियों एवं रामघाट रोड स्थित शंकर के पास रिच कॉलोनी में सघन सैनिटाईज़ेशन किया तथा क्षेत्रीय नागरिकों को मास्क एवं सैनीटाईज़नर वितरित किये I  विवेक बंसल हर क्षेत्र में जा जाकर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव एवं नियमों के पालन करने की लगातार अपील भी कर रहे हैं I इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों में आदि थे I एस. एम. शाहिद, सगीर अहमद, मोहम्मद नईम खान, सुहैल अख्तर, डा. अब्दुल जब्बार, मोहम्मद सलीम, डा एस रहमान, ज़ियाउल हसन, मोहम्मद शाहिद, कमरूद्दीन, रज़िया सुल्तान, अब्दुल ख़ालिद खान, लड्डन खान, कामेश शर्मा, नितेश कुमार, बॉबी वसी, पिंकू बघेल, आदि थे ।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image