अलीगढ़। 10 दिनों से अलीगढ़ शहर के मैरिस रोड थाना सिविल लाइन के अंतर्गत मिसगिल कंपाउंड निवासी युवक प्रमोद लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है पुलिस छानबीन काफ़ी धीमी गति से चल रही है इसके चलते लापता युवक के परिवारीजनों में भारी निराशा के साथ रोष व्याप्त है उन्होंने रोष से ग्रसित होकर आज मैरिस रोड स्थित मिसगिल कंपाउंड पर धरना प्रदर्शन किया वहां उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक जोकि लापता युवक के परिवार के काफ़ी करीबी हैं को धरना स्थल पर बुलाया विवेक बंसल ने उनकी पीड़ा को समझते हुए डी.जी.पी. उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम प्रथम को दिया I इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन भी मौजूद थे I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है और ये घटना इस बात का पक्का सबूत है 10 दिन से युवक लापता है लेकिन पुलिस अभी तक इस विषय में कोई ठोस उपलब्धी हासिल नहीं कर सकी है I मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि लापता युवक की तलाश काफ़ी मुस्तेदी से की जाये अन्यथा कांग्रेसजन बड़ा आन्दोलन करने के लिये विवश होंगे I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों शकुन्तला, मुन्नी, फूलवती, किरण, सुरेश, दिनेश, नवीन, रविंदर, मुन्नालाल दिवाकर, अजय, संजू, संदीप, फ़िरोज़, आदि के साथ साथ कांग्रेसजनों में ठा० संतोष सिंह एड, बॉबी वसी, शाहिद खान, नवेद खान, आमिर मुन्तज़िर, अमित सिंह, साबिर अहमद, बाबू खान, हुसैन रज़ा, बिजेंद्र सिंह बघेल, ज़मीर अहमद, मोहनलाल पप्पू, अंचित तौमर, आनंद बघेल, खालिद हाशमी, सलमान अल्वी, सिराज अली, अंकुर मित्तल, मुकेश गुप्ता, रामेश्वर दयाल सविता, मुबश्शिर अली, मोहम्मद अनवार, अजय धनगर, लोकेश उपाध्याय, मोहम्मद अशफाक, बच्चन बाबू, मोहम्मद शाज़ेब, आदि थे I
अलीगढ़ में10 दिनों से शहर के मैरिस रोड थाना सिविल लाइन के अंतर्गत मिसगिल कंपाउंड निवासी युवक प्रमोद लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है पुलिस छानबीन काफ़ी धीमी गति से चल रही है इसके चलते लापता युवक के परिवारीजनों में भारी निराशा के साथ रोष व्याप्त है उन्होंने रोष से ग्रसित होकर आज मैरिस रोड स्थित मिसगिल कंपाउंड पर धरना प्रदर्शन