2 ग्राम प्रधानों वह 2 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कोरोना से मरने के कारण और 230 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर मतदान आज
रिक्त हुये 2 ग्राम प्रधान, 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 230 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है

जालौन में रिक्त हुये 2 ग्राम प्रधान, 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 230 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो रहा है। यह मतदान जालौन के 9 विकास खंडों में हो रहा है। इन 9 विकास खंडों में 97 मतदान केंद्र और 117 मत दे स्थल बनाए गए हैं। मतदान शाम 6 बजे तक होगा।
बता दें कि जालौन में 2 ग्राम प्रधान और 2 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कोरोना के कारण मौत हो गई थी, जिससे यह पद रिक्त हो गये थे, वही जालौन के 9 विकास खंडों में ग्राम पंचायत सदस्य नहीं चुने गये थे, जिससे कई गांव के प्रधान कोरम पूरा न होने के कारण शपथ नहीं ले पाए थे, जिसके बाद शासन ने इन गांवों में चुनाव कराने की तिथि घोषित कर दी थी।
जालौन में कोंच विकासखंड के ग्राम कूड़ा और माधौगढ़ विकासखंड के ग्राम कुरौती में प्रधान पद के लिए चुनाव हो रहा है। यह दोनों सीटें प्रधान की कोरोनावायरस से मौत होने के बाद रिक्त हो गई थी वही बीडीसी के 2 सदस्य जिसमें नदीगांव विकासखंड के ग्राम कुदइया और कुठौंद विकासखंड के ग्राम नकेलपुरा में भी बीडीसी सदस्य की मौत होने के बाद सीट रिक्त हो गई थी। जिन पर आज उपचुनाव कराया जा रहा है वही जिन ग्राम पंचायत में सदस्य नहीं चुने गए थे उन गांव में कुछ तो निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए जबकि 230 ग्राम पंचायत सदस्य की सीटों पर मतदान किया जा रहा है बताने की डकोर विकासखंड में 5 ग्राम पंचायत सदस्य, महेबा और कदौरा ब्लाक में 24-24 पद रामपुरा में 35, नदीगांव में 64, कुठौंद में 50, कोंच में 6 माधौगढ़ में 10 और जालौन में 12 पदों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।
इन सीटों पर मतदान होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों की मतपेटियां स्ट्रांग रूप में जमा करा देंगे, जहां 14 जून पर ब्लॉक स्तर पर मतगणना की जाएगी, यह मतदान सुबह शाम 6 बजे तक चलेगा।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image