दम्पत्ति ने सैकड़ों लोगों को लगाया करोड़ों रुपए का चूना

मामला जनपद जालौन के उरई नगर क्षेत्र से सामने आया है जहां एक अभिकर्ता दम्पत्ति ने करीब एक सैकड़ा लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है
संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के उरई नगर क्षेत्र के रहने वाले एक अभिकर्ता दम्पत्ति ने पोस्ट आफिस में बचत खाते,मासिक आमदनी खाते, फिक्स डिपॉजिट कराने के नाम पर लोगों द्वारा जमा करने के लिए दी गई रकम को पोस्ट आफिस में जमा नहीं किया और खुद ही रकम हड़प कर गए
और तो और उन्होंने पोस्ट आफिस की किताबों में खुद ही जमा करने की इंट्री लिखी और पोस्ट आफिस की मुहर लगाकर लोगों को बेबकूफ बनाया
वो तो अचानक कुछ लोगों ने पोस्ट आफिस में जाकर जमा की गई धनराशि का मिलान कराया तो सारा गड़बड़ झाला सामने आया
गड़बड़झाला सामने आने के बाद लोगों का पोस्ट आफिस पहुंचना शुरू हुआ तो लोगों के होश उड़ गए
वहां पर जमा रकम और पासबुक में चढ़ी रकम में जमीन आसमान का अंतर दिखाई दिया
इधर अपनी पोल खुलती देखकर अभिकर्ता दम्पत्ति मकान में ताले डाल कर नौ दो ग्यारह हो गए
थक-हारकर लोगों ने जिलाधिकारी जालौन डॉ प्रियंका निरंजन की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image