बसपा राष्ट्रीय महासचिव ने बिकरू कांड को लेकर लगाए बीजेपी पर बड़े आरोप, ब्राह्मणों को बिकरू कांड की याद दिलाकर एकजुट होने का किया आह्वान कहा 100 ब्राह्मणों को बनाया है निशाना

बसपा राष्ट्रीय महासचिव ने बिकरू कांड को लेकर लगाए बीजेपी पर बड़े आरोप, ब्राह्मणों को बिकरू कांड की याद दिलाकर एकजुट होने का किया आह्वान कहा 100 ब्राह्मणों को बनाया है निशाना*

जनपद मुजफ्फरनगर में बहुजन समाज पार्टी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की आदि के लिए एक विचार संगोष्ठी का आयोजन जानसठ रॉड स्थित एक बैंकट होल में किया

गया इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद  सतीश चंद्र मिश्रा रहे सतीश चंद मिश्रा ने अपने भाषण कि शुरुआत बिकरू कांड से कि उन्होंने कहा बिकरू कांड की आड़ में बीजेपी ने ब्राह्मणों पर अत्याचार किया है वही 100 ब्राह्मणों को बिकरू कांड में बेवजह अपराधी घोषित किया है बिकरू कांड में बीजेपी ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा है वही बिकरू कांड कि आड़  मैं बीजेपी ने कई ब्राह्मणों का एनकाउंटर किया है इसके साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा ने  बहुजन समाज पार्टी की सरकार में किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की जिसमें खासतौर से भयमुक्त समाज और महिलाओं की सुरक्षा आदि के संबंध में बहुत कुछ बातें विस्तार से बताई तथा वर्तमान बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर जमकर कटाक्ष किए। वई सतीश चंद्र मिश्रा ने ब्राह्मण से आवान किया कि सभी लोग एकजुट हो जाओ और 2022 में  बहन मायावती के साथ मिलकर भाजपा को हराहो वई बिजनौर मुजफ्फरनगर सांसद मलूक नागर ने कहा कि  गुज्जर  जो सोया पड़ा था उसको आज बहन मायावती व सतीश चंद्र मिश्रा जी ने जगा दिया है और वह हर तरह से बसपा के साथ है  और 2022 के चुनाव में  बहन मायावती जी को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाएगा वई  ब्राह्मण गुर्जर मुस्लिम दलित मिलकर  2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनाएंगे वही आज इस संगोष्ठी में बीएसपी के  नकुल दुबे पूर्व मंत्री, मलूक नागर सांसद ,कादिर राणा पूर्व सांसद , नूर सलीम राणा पूर्व विधायक,मेघराज जरावरे पूर्व विधान परिषद सदस्य ,पुष्पांकर पाल जिला पंचायतों सदस्य व मुख्य सेक्टर प्रभारी , सत्य प्रकाश मुख्य सेक्टर प्रभारी, ऋषि पाल गौतम पूर्व एमएलसी, राकेश कुमार मुकेश सेक्टर प्रभारी बृजेश गौतम खतौली, विकास कुमार,
सेक्टर मंडल प्रभारी जिया उररहमान  अरविंद कुमार ,चांदसिंह कश्यप  ,श्रीजी सिंह महासचिव पंडित सुरेंद्र शर्मा पंडित राम चंद्र शर्मा पंडित आनंद प्रकाश शर्मा पंडित जय भगवान शर्मा शामली वाले, सुनील शर्मा अनिल शर्मा बालकिशन शर्मा सुशील शर्मा योगेंद्र शर्मा मनोज शर्मा पंकज कुमार विमला देवी, बबली मेनवाल सुनील कुमार सौरभ रविंद्र गौतम  अरशद राणा  तथा अन्य बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों वह कार्यकर्ताओं
ने इस संगोष्ठी में भाग लिया ।इस संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने की तथा संचालन जिला संयोजक पंडित प्रशांत गौतम ने किया कार्यक्रम में हजारों की भीड़ मोजूद रही

Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image