अलीगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत काकोरी घटना की वर्षगांठ पर जिला पंचायत अध्यक्ष, कोल विधायक व डीएम अलीगढ़ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर दी शहीदों को श्रंद्धाजलि।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज 9 अगस्त को काकोरी घटना की वर्षगाँठ के अवसर पर देश के क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पण एवंं दीप प्रज्वलन करते हुए मा.जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती विजय सिंह, मा.कोल विधायक श्री अनिल पाराशर, डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने श्रद्धांजलि दी।इसके साथ ही कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल, फूलमाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। "आजादी का अमृत महोत्सव" पर आयोजित कार्यक्रम में मा. राज्यपाल महोदया एवं मा. मुख्यमंत्री जी का सजीव प्रसारण सुना गया। कार्यक्रम का समापन एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल ने किया।* इस मौके पर एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह, एसीएम 2 श्रीमती अंजुम बी, डीडीओ श्री भरत कुमार मिश्र, डीआईओएस श्री धर्मेंद्र शर्मा, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, पीआरडी जवान मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन डीसीएमके श्रीमती नीतू सारस्वत ने किया।