आज दिनांक 02 अगस्त 2021 को डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं श्री अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में अलीगढ शहर के दिल्ली गेट थाना अंतर्गत पत्थर बाजार स्थित श्री बृजमोहन के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जवाहरलाल द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा थाना दिल्ली गेट अंतर्गत श्री काका के तेल के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।आइ. टी.आई. रोड पर स्थित श्री राजेश कुमार सिंह की किराना की दुकान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार द्वारा अरहर की दाल का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा भदेसी रोड स्थित संजय प्रोविजन स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रभु चौधरी द्वारा उरद की दाल का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।सभी नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं ।विभाग के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
👇देखिये फ़ोटो👇