अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे.के निर्देश पर आगामी रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं श्री अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में अलीगढ शहर मे क्वार्सी थाना के अंतर्गत क्वार्सी चौराहा पर खोया विक्रेता श्री चंद्रप्रकाश एवं श्री पुष्पेन्द्र सिंह से खोया का एक-एक (कुल दो ) नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ओमवीर सिंह द्वारा संग्रह किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर द्वारा थाना बन्नादेवी अंतर्गत राधास्वामी प्रोविजन स्टोर से उड़द की दाल का एक नमूना ,नई बस्ती स्थित साईं प्रोविजन स्टोर से सरसों के तेल का एक नमूना ,खैर रोड अलीगढ़ स्थित शिव शंकर की मिष्ठान की दुकान से खोया का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किए गए । तहसील कॉल में थाना अकराबाद के अंतर्गत गोपी कस्बे में श्री राम वृक्ष के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमर बहादुर सरोज द्वारा दूध का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।कमालपुर चौराहे पर स्थित श्री किरन कुमार के प्रतिष्ठान से दूध का एक नमूना एवं गांव बोनेर पर श्री कन्हैया लाल के किराना की दुकान से हल्दी पाउडर का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा संग्रहित किया गया।खैर तहसील में थाना जट्टारी के अंतर्गत फतेहपुर पर प्रकाश के प्रतिष्ठान से सोहनपपड़ी का एक नमूना, पुरानी सोफा चौकी पर स्थित मुनेश सारस्वत के प्रतिष्ठान से खोया का एक नमूना, थाना चंडौस अंतर्गत ताजपुर पर विजयपाल की पनीर निर्माण शाला से पनीर का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद इबादुल्लाह द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किये गये। इगलास तहसील पर थाना गोंडा के अंतर्गत नगला गोवर्धन जसुआ पर नवल सिंह के प्रतिष्ठान से दूध का एक नमूना एवं हाथरस रोड, इगलास पर श्री हरस्वरूप अग्रवाल के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री भगवत सिंह द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किए गए । सभी नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं ।विभाग के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अलीगढ़ में एफडीए विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल।