सम्पन्न हुई चेन्नई, तमिलनाडू में ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश कार्यकरिणी की मीटिंग
चेन्नई।  सम्पन्न हुई चेन्नई, तमिलनाडू में ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश कार्यकरिणी की मीटिंग

सोसायटी की उत्तरप्रदेश यूनिट के स्टेट जनरल सेक्रेट्री मुदस्सिर क़ुरैशी हुए शामिल हुए आपको बता दें हम मुदस्सिर  कुरेशी वह हैं जो हमेशा कॉम के लिए खड़े रहते हैं तालीम में मुसलमानों के मुस्तकबिल पर हमेशा ध्यान रखते हैं 

ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की तमिलनाडू इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग कल पेरिअमेट चेन्नई में मुनअक़िद हुई जिसमें खुसूसी तौर पर सोसायटी की उत्तरप्रदेश यूनिट के स्टेट जनरल सेक्रेट्री मुदस्सिर क़ुरैशी,आगरा ने शिरकत की, उन्होंने सोसायटी की अब तक कि गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी मौजूद सदस्यों को हज के अलावा तालीम व कौम के दीगर शोबों में सोसायटी के बैनर तले बेहतर ख़िदमत अंजाम दिए जाने की बात कही, इससे पहले मीटिंग में शामिल सय्यद जाफ़र साहब (स्टेट लीगल एडवाइज़र),आर•असमतुल्लाह साहब (स्टेट ट्रेजरार),ख़तीब शब्बीर अहमद, (जिलाध्यक्ष चेन्नई ),सय्यद रियाज़ साहब (महासचिव चेन्नई) व तमाम लोगों से तार्रुफ़ तमिलनाडू के स्टेट जनरल सेक्रेट्री जे. फ़ारूक़ ने कराया, मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष ज़फरुल्लाह शरीफ, वेल्लोर भी मौजूद थे ।

जनरल सेक्रेट्री जे. फ़ारूक़ ने जल्द ही हर ज़िले में सोसायटी की कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया तेज़ करने की बात कही,प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देशानुसार आपसी राय मशवरे से ख़िदमत के काम किये जाने के लिये प्लानिंग तैयार की जाएगी ।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image