अलीगढ़।अल कुरैश वेल्फेयर सोसाइटी ने शहर की समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त और मेयर अलीगढ़ को ज्ञापन सौंपा, जिस में कहा गया कि "अल कुरैश वेलफेयर सोसाइटी आपको अवगत कराना चाहती है कि काफी समय से ऊपर कोर्ट चंदन शहीद रोड की सड़क टूटी पड़ी है, गहरे गहरे गड्ढे हैं जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं, जिसकी वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं खाई डोरा से छतारी वाली मस्जिद सर्राफा बाजार को जाने वाली सड़क सीवर लाइन खुदने की वजह से काफी समय से टूटी पड़ी है जिसकी और नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है।"
2- आपको अवगत कराया जाता है कि वार्ड नंबर 69 में काला महल पुलिया से लेकर खाई डोरा बब्बू दूध वाले की दुकान तक पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है व सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, नाली सफाई व झाड़ू कर्मचारी कभी-कभी मनमर्जी से आते हैं।
3- इसी तरह भुजपुरा नगला आशिक अली रोड, कासिम नगर, शाह जमाल, जंगल गड़ी, सराय मियां ईदगाह, तेलीपाड़ा व इन की गलियों का भी यही हाल है सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, शाहजमाल मैं तो बारिश का पानी कब्रिस्तान के अंदर तक पहुंच जाता है।
4- शहर में समय पर नाले नालियों की सफाई ना होने के कारण वह ब्लॉक हो जाते हैं जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भरा रहता है वह कूड़ा जमा होता रहता है।
5- शहर में आवारा पशु बढ़ते जा रहे हैं जिनकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं और डेरी संचालकों के गोबर नालियों में बहाने के कारण नाले चोक हो जाते हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि स्मार्ट सिटी को मध्य नजर रखते हुए डेरी व सूअर पालन को शहर से बाहर किया जाए, खराब स्ट्रीट लाइट सही कराईं जाए, सड़कों पर पड़ी सिल्ट व कूड़े की सफाई कराई जाए, ब्लॉक पड़े नाले व नालियों की सफाई कराई जाए, खराब पड़ी सड़कों को ठीक कराया जाए व पानी की समस्या को दूर किया जाए।
महापौर अलीगढ़ को अल कुरैश वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी फूल बोकेह देते हुए।
अपर नगर आयुक्त व मेयर ने एक हफ्ते में समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है,
इस मोके पर
मोहम्मद सोहराब अध्यक्ष
एस एम यामीन संरक्षक
मोहम्मद नदीम प्रवक्ता
मोहम्मद असलम उपाध्यक्ष
अकरम अब्दुल्लाह सचिव
मोहम्मद नौशाद
शादाब फजल
मोहम्मद आरिफ
आदि लोग मौजूद रहे।