अलीगढ़ में कोतवाली व सासनीगेट क्षेत्र में मथुरा रोड हाईवे पुल के नीचे अवैध रूप से पशु कट्टी की सूचना पर पहुंचे युवा भाजपा नेताओं ने रविवार शाम गोकशी का अंदेशा जताकर हंगामा किया। पुलिस की ओर से मिले उचित आश्वासन पर ही वे वहां से गए। मामले में छात्र नेता हर्षद हिंदू की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है।
सवाल यह भी है जगह-जगह पुलिस की गाड़ी खड़े होने के बावजूद पुलिस के नाक के नीचे ऐसा काम कैसे हो जाता है
शाम को छात्र नेता हर्षद हिंदू, गोरक्षा प्रमुख जुबिन, कन्हैया श्रीवास्तव, अरुण महादेव आदि को रविवार शाम मथुरा हाईवे पुल के नीचे गोकशी की खबर मिली। जब वे वहां पहुंचे तो पाया कि कार सवार कुछ लोग पशुओं की कट्टी खुले में कर रहे थे। उन्हें देख आरोपी कार में सवार होकर भाग गए। मौके पर छुरे आदि के अलावा मृत पशुओं के अवशेष, खाल, जानवरों के भ्रूण आदि वहां पड़े रह गए।
जिन्हें देखकर गोकशी का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था। खबर पर मडराक व सासनी गेट पुलिस पहुंच गई। पुलिस के सामने उन्होंने हंगामा करते हुए नाराजगी जताई। बाद में पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल संकलित कराए गए और अवशेषों को वहीं दफन करवा दिया गया।
इस मामले में सासनी गेट में हर्षद हिंदू की ओर से तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर सासनी गेट के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई तय की जाएगी।