अलीगढ़। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा की यह कदीमी कब्रिस्तान लगभग दो सौ साल पुराने हैं। खुले कब्रिस्तान में आवारा पशु घुसने की वजह से जनता की मांग पर मेरे द्वारा 2013-14 में इस कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल करायी गयी थी तो यहाँ के स्थानीय लोगों को कोई एतराज नहीं था। क्योंकि सबको मालूम था कि यह मुस्लिमों के कब्रिस्तान हैं। जमीने पहले सस्ती हुआ करती थीं, लेकिन आज जमीने महंगी होने के बाद कुछ भू माफियाओं की नजर इस जमीन पर है। जो आए दिन विवाद पैदा करते हैं। और किसी भी तरीके से इस जमीन को हथियाना चाहते हैं। यहां शुरू से यही एक छोटी सी बस्ती किशनपुर है। जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े प्रेम भाव से रहते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का शुरू से ही यह एकमात्र कब्रिस्तान है। मोहल्ले के हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारे साथ मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े प्रेम भाव से रहते हैं। लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोग आए दिन इन मुस्लिमों को कब्रिस्तान में मैयत दफनाने से रोकते हैं। डराते हैं, धमकाते हैं, परेशान करते हैं। कल रात गोविला गैस गोदाम के सामने वाले कदीमी कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल को जल निगम की जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया जिससे वहां विवाद खड़ा हुआ यह सारी घटना भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रही है। जिसमें सीधे तौर पर जल निगम के अधिकारी मिले हुए हैं। अब भारी मात्रा में फोर्स तैनात है। एसएसपी साहब से बात हो गई है। बाउंड्री वॉल तोड़ने के लिए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बाउंड्रीवाल ठीक करा दी जाएगी और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।
सबको मालूम था कि यह मुस्लिमों के कब्रिस्तान हैं। जमीने पहले सस्ती हुआ करती थीं, लेकिन आज जमीने महंगी होने के बाद कुछ भू माफियाओं की नजर इस जमीन पर है।:हाजी जमीर उल्लाह पूर्व विधायक