इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी बॉबी, कैलाश बाल्मीकि, जितेन्द्र सिंह, एस.एम.शेहरोज़, साबिर अहमद, मोहम्मद अनवार, आदि थे I
अलीगढ़ के स्टेशन रोड़ स्थित पान दरीबा में पानी की समस्या सार्वजनिक शौचालय की गंदगी व जल भराव की शिकायत मिलने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने वहाँ का दौरा किया
अलीगढ़ के स्टेशन रोड़ स्थित पान दरीबा में पानी की समस्या सार्वजनिक शौचालय की गंदगी व जल भराव की शिकायत मिलने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने वहाँ का दौरा किया था। मौके पर ही उन्हौनें नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता की जिसके फलस्वरूप आज नगर निगम के महाप्रबंधक जल श्री अनवर ख्वाजा पानदरीबा पहुँचे। वहाँ विवेक बंसल और वहाँ के नागरिकों ने उन्हे सारी स्थिति से अवगत कराते हुये वहाँ सीवरलाईन बिछाने पेयजल आपूर्ति की पाईपलाईन बिछाने और नलकूप को चालू कराये जाने की मांगों को लेकर एक ज्ञापन श्री अनवर ख्वाजा को दिया। उन्हौंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुये तत्काल अपने अधीनस्थ कर्मियों को सीवरलाईन व पेयजल आपूर्ति की लाईन व शौचालय से संबंधित समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ साथ उन्होंने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अन्दर के पान दरीबा की इन गंभीर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा।