मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर में जिला राइफ़ल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में ओपन शूटिंग प्रतियोगिता (राइफल/रिवाल्वर/पिस्टल) का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 9 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे राइफल रेंज स्टेडियम मुजफ्फरनगर में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर संजीव कुमार बालियान, माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया जाएगा जिसमें सभी सम्मानित लोग आमंत्रित हैं। उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का कोई भी मूल निवासी भाग ले सकता है, प्रतियोगिता में प्रतियोगी को अपने शस्त्र एवं वैध लाइसेंस सहित भाग लेना होगा। साथ ही प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रतिबंध रहेगा तथा 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों की शूटिंग उनके अभिभावक अपने बच्चों के साथ अपनी देखरेख एवं निकट पर्यवेक्षण में कराएंगे। उक्त प्रतियोगिता में कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह एवं श्री अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में संपन्न होगा। समिति द्वारा इस अवसर पर आप सभी को आमंत्रित किया जाता है।
जिला मुजफ्फरनगर में जिला राइफ़ल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में ओपन शूटिंग प्रतियोगिता (राइफल/रिवाल्वर/पिस्टल) का आयोजन दिनांक 9 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे