अलीगढ़।बरौली विधानसभा के सिकन्दरपुर, गड़िया ,समस्तपुर, बड़े गांव ओखलाना,कलाई, माचुआ स्थित गांव में बिन मौसम हुई बारिश से तबाह हुई धान एवं बाजरे की फसलों का मुआयना कांग्रेस के प्रतिनिधिओ ने युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान के नेतृत्व में किया।
गौरांग देव चौहान ने कहा के किसानों की कमर पहले से ही योगी सरकार मैं टूटी पड़ी थी इस बेमौसम बारिश ने किसानों के बोझ को और बढ़ा दिया है तत्काल प्रभाव से किसानों को उनकी तबाह हुई फसलों का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए साथ ही सरकार जो फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से करोड़ों रुपए लूट ने का काम करती है उसके मद्देनजर उस फसल बीमा का उपयोग करते हुए सरकारी खाते से किसानों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने का काम किया जाना चाहिए आज जन किसानों से उनकी तबाह हुई फसल के बारे में जाना तो यह पता चला कि 90 फीसद तक पूरे जिले में किसानों की फसल इस मुसल आधार बारिश से तबाह हो चुकी है किसानों द्वारा लिया गया कर्जा भी माफ किया जाना चाहिए जिससे कि किसान अपनी आने वाली फसल को बिना किसी दबाव के उपज करसके। साथ ही धान एवं बाजरे की नष्ट हुई फसल का आकलन जल्द से जल्द किया जाए और किसानों को ऋण मुक्ति के साथ मुआवजा भी दिया जाए।
जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा के क्षेत्र के किसान पर प्रदेश की सरकार का कोई ध्यान नही है जल्द से जल्द किसानों के मुआवजे हेतु कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर ऋण माफी एवं मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी।
साथ मे युवा नेता रवि बघेल, छात्र कांग्रेस अध्यक्ष आकाश मसीह, राहुल चौहान, अभिजीत ठाकुर, रोहन चौहान,बंटी ठाकुर, नीरज बघेल, यश पाराशर, विपिन शर्मा, राहुल जादौन आदि लोग उपस्थित रहे।