मुजफ्फर नगर
ग्राम सीकरी ब्लॉक मोरना तहसील जानसठ के ग्राम प्रधान ने आज जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहोंच सिंचाई विभाग के जेइ व ठेकेदार पर कई बड़े आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम सीकरी में सरकार ने गांव को बाढ़ से बचाने के लिए गांव के दोनों ओर करोड़ो रुपयों से पक्के राजवाहे को आर सी सी से बनवाया था अब राजवाहे कि सफाई होनी थी व थोड़ी बहुत रोपेरिंग का कार्य भी होना था लेकिन ठेकेदार ने नाले का कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से न करवा कर उसमें जेइ की
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6013666519742633"
crossorigin="anonymous"></script>
मदद से जेसीबी चलवा दी गयी जिससे पक्के राजवाहे को बहुत नुकसान पहोंचा पूरे राजवाहे को जो कि करोड़ो रुपयों में आरसीसी से बना था खुर्दबुर्द कर दिया गया गांव वालों के विरोध करने पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया ग्राम प्रधान राजेन्द्र ने ये भी आरोप लगाया कि राजवाहे पर तीन माह पूर्व बने पुल में दरार आ गयी जिससे साफ प्रतीत होता है कि पुल बनाने में बड़ी धांधली की गई साथ ही कई पुरानी पुलियो पर रंग रोगन कर उनको नया बना दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम प्रधान राजेन्द्र ने जिला अधिकारी के छुट्टी के कारण न मिलने पर उनको वाट्सअप पर पूरी सूचना भेज दी है व जिला अधिकारी से पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6013666519742633" crossorigin="anonymous"></script>