झांसी। आज संकल्प बंधन सर्व जातीय कल्याण समिति द्वारा डड़ियापुरा स्थित हरिप्रेम वाटिका विवाहघर में सर्व जातीय 2 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला कोषाध्यक्ष छोटू कुरैशी उपस्थित रहे।
अध्यक्षता मोहम्मद कलाम कुरेशी संस्थापक संदेश मानव समाजसेवी संस्था ने की। विशिष्ठ अतिथि के रुप में संजय जैन, फहीम भाई पप्पू मुन्ना मलिक रशीद अंसारी, राजीव रुपेश बब्लू आजाद, राकेश कुशवाहा आदि अतिथिगणों का माला पहनाकर स्वागत कि या गया। मंच को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि छोटू कुरेशी ने कहा कि ऐसे विवाह आयोजन कराने से फिजूलखर्ची की बचत है और कौमी एकता को बढ़ावा मिलता है तथा जातिवाद को बढ़ावा देने वालों को मुंहतोड़ जबाव है, बधाई के पात्र हैं। संकल्प बंधन सर्व जातीय कल्याण समिति जो इस तरह के आयोजन करा रही है। सजय जैन ने कहा कि ऐसी संस्थाएं बधाई की पात्र है, जो निस्वार्थ रुप से देश भर में गरीब परिवारों के हित में कार्य कर रही है व उनकी बच्चियों के परिवार बसा रही है। राजनीतिक दलों को ऐसी संस्थाओं से सलाह लेनी चाहिए। फे रों के बाद सभी अतिथिगणों ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष महेश कु मार कु शवाहा, आकाश सिंह, युवराज प्रजापति, शरीफ खान, रवि एसटीडी, फहीम भाई, बलवीर सिंह, बब्बू सिंह, समीर कुरैशी, रवि एसडी, शीतल तिवारी, आसिफ अब्बासी, नीलू रायकवार आदि उपस्थित रहे। आभार दीवान सिंह ने व्यक्त कि या।