तेज गति आ रही मोटरसाइकिल ने दो बच्चों को किया घायल
अलीगढ़। थाना देहली गेट के क्षेत्र गूलर रोड पर आज समय 7:30 तेज गति से पल्सर मोटरसाइकिल UP81AX 9030 गाड़ी नंबर एक बालिका एक बालक घायल कर दिया कितनी तेजी से थी आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए बालक और बालिका को उठाया देखा उनको चोट थी बाइक चलाने वाले दो लोग थे जब उन लोगों से पूछा गया तेज गति आप कहां से आ रहे थे उन्होंने हम थोड़ा काम से जा रहे थे हमें जल्दी थी जब उन लोगों के नाम पूछे गए कहां के हो आप लोग उन्होंने कहा हम सराय मियां के हैं इतना सुनते ही जितने लोग कहते थे आग बबूला हो गए पीटना शुरू कर दिया दोनों युवक विशेष समुदाय से थे मौके पर पुलिस नेे दोनों लोगों को पब्लिक से बचााक थानेेेे लेकर गई। दोनों बच्चों को हॉस्पिटल भेजा दिया गया है।