रंगदारी न देने पर अलीगढ़ में दबंगों ने फल विक्रेता को बेरहमी से पीटा, फल का ठेला पलटा फाडे कपड़े
अलीगढ़ क्षेत्र के अब्दुल करीम चौड़ा में फल का ठेला लगाने वाले गरीब मुस्लिम व्यक्ति ने सोमवार की देर शाम क्षेत्रीय दबंग व उसके गुर्गो को रंगदारी देने से मना किया, तो दबंग का पारा सातवे आसमान पर चढ गया। दबंग ने पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी। उसका फल से भरा ठेला रोड पर पलट दिया इस बीच गल्ले में रखे रुपए लगभग ₹6000 निकाल लिए बचाने आये जो भी बीज बचाओ में आया उसकी भी भरे बाजार पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए।
आस-पास के लोगो ने विरोध किया तो दबंगो ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने घायल पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। जहां पुलिस ने आरोपी दबंग सहित उसके साथियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने आश्वासन दिया है।
खाई डोरा निवासी गरीब दम्पत्ति ने बताया हमारा बेटा रेलवे रोड रेडीमेड शोरूम के पास टॉफी आम पापड़ फलो का ठेला लगाकर उससे होने वाली कमाई से परिवार का जीवन यापन करते है। पीड़ित मोहम्मद आसिफ पुत्र काले पिता माता ने ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया सोमवार की देर शाम समय लगभग 5:00 बजे उसके ठेले पर दबंग किस्म के गौरांग तिवारी अपने साथी सहित चार पांच अज्ञात साथियों के साथ आ धमके। ठेला लगाने के एवज में प्रतिदिन पांच सौ 200 100 रूपये रंगदारी दिये जाने की मांग करने लगे।
 जब विरोध किया तो लात घूसो से अपने गुर्गो के साथ मिलकर जमकर पीटा गले में रखें दुकानदारी की 6000 रुपए लगभग निकाल लिए।

मौके पर विरोध बढता देख आरोपी गौरंग तिवारी अपने साथियों संग मौके से भाग निकला। जिसके बाद घायल व्यक्ति आस-पास के लोगो की मदद से कोतवाली नगर ऊपरफोट थाने पहुंचकर पुलिस से पुरे मामले की लिखित शिकायत की‌। आरोपी गौरांग तिवारी ने यह पहली बार किसी से मारपीट नहीं की इससे पहले भी मुस्लिम फल विक्रेताओं को परेशान करता कहीं ना कहीं इससे माहौल खराब होने का भी शहर का अंदेशा है रंगदारी मांगता है जहां हमारे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुंडों पर लगाम लगाए हुए हैं वही खुल्लम-खुल्ला गुंडागर्दी पर उतारू हैं कुछ लोग   

 इस्पेक्टंर बृजेश कुमार नगर कोतवाली ने बताया है तहरीर आई है जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image