आस-पास के लोगो ने विरोध किया तो दबंगो ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने घायल पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। जहां पुलिस ने आरोपी दबंग सहित उसके साथियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने आश्वासन दिया है।
खाई डोरा निवासी गरीब दम्पत्ति ने बताया हमारा बेटा रेलवे रोड रेडीमेड शोरूम के पास टॉफी आम पापड़ फलो का ठेला लगाकर उससे होने वाली कमाई से परिवार का जीवन यापन करते है। पीड़ित मोहम्मद आसिफ पुत्र काले पिता माता ने ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया सोमवार की देर शाम समय लगभग 5:00 बजे उसके ठेले पर दबंग किस्म के गौरांग तिवारी अपने साथी सहित चार पांच अज्ञात साथियों के साथ आ धमके। ठेला लगाने के एवज में प्रतिदिन पांच सौ 200 100 रूपये रंगदारी दिये जाने की मांग करने लगे।
जब विरोध किया तो लात घूसो से अपने गुर्गो के साथ मिलकर जमकर पीटा गले में रखें दुकानदारी की 6000 रुपए लगभग निकाल लिए।
मौके पर विरोध बढता देख आरोपी गौरंग तिवारी अपने साथियों संग मौके से भाग निकला। जिसके बाद घायल व्यक्ति आस-पास के लोगो की मदद से कोतवाली नगर ऊपरफोट थाने पहुंचकर पुलिस से पुरे मामले की लिखित शिकायत की। आरोपी गौरांग तिवारी ने यह पहली बार किसी से मारपीट नहीं की इससे पहले भी मुस्लिम फल विक्रेताओं को परेशान करता कहीं ना कहीं इससे माहौल खराब होने का भी शहर का अंदेशा है रंगदारी मांगता है जहां हमारे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुंडों पर लगाम लगाए हुए हैं वही खुल्लम-खुल्ला गुंडागर्दी पर उतारू हैं कुछ लोग
इस्पेक्टंर बृजेश कुमार नगर कोतवाली ने बताया है तहरीर आई है जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।