पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न “राजीव गाँधी” जी के “जन्मदिवस” पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने राजीव गाँधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया I

अलीगढ़।  पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न “राजीव गाँधी” जी के “जन्मदिवस” पर आज उनको काफ़ी श्रद्धाभाव से याद किया गया इस अवसर पर आज अपने कैम्प कार्यालय मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटी पर हुए कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने राजीव गाँधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया I  इस अवसर पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि राजीव जी की सोच काफ़ी दूरगामी थी उन्होंने अपने शासनकाल में पंचायती राज प्रणाली को सशक्त बनाया था ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये स्थापित कराये गए जवाहर नवोदय विधालय उनकी ही देन है उन्होंने जब सूचना तकनीकी के क्षेत्र में कंप्यूटर को जब बढ़ावा दिया तो जो लोग आज देश की सत्ता पर बैठे हैं उनके भारी विरोध के बावजूद अपनी उस योजना को परवान चढ़ाया I आज हर कोई देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से लेकर निचले स्तर तक डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तब वे लोग ये भूल जाते हैं कि वर्तमान समय में देश के अन्दर जो डिजिटल सिस्टम काम कर रहा है और वीडियो कांफ्रेंसिंग, ऑनलाइन शिक्षा, ऑनलाइन बैंकिंग, इ-पेमेंट आदि का जो तन्त्र चल रहा उसकी परिकल्पना राजीव गाँधी जी की ही देन है अपने प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में अपनी इस परिकल्पना को साकार रूप देने के लिये उन्होंने वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया था जिसके फलस्वरूप इस क्षेत्र में देश आज इस मुक़ाम पर देश को इक्कीसवीं सदी में ले जाने का वास्तविक श्रय उन्ही को है I ये बात कोई लाख छुपाने के बावजूद छुपा नहीं सकता उन्हें पं० जवाहरलाल नहरू, लाल बहादुर शास्त्री जी, श्रीमती इंदिरा गाँधी जी, की जो  विरासत मिली उसे उन्होंने काफ़ी सहेजकर रखा और अपने बुद्धिकौशल से सजाया संवारा उनके इस बुद्धिकौशल की वजह से उन्हें सदैव सम्मान की दृष्टि से देखा जायेगा I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, शाहिद खान, नदीम गफूर, मुकेश वार्ष्णेय, मोहम्मद सुहैल अख्तर, आनंद बघेल, मोहम्मद अनवार, बिजेंद्र सिंह बघेल, एजाज़ अल्वी, लटूरीमल अग्रवाल, मोहम्मद फ़ाज़िल, अरविन्द शर्मा पूर्व सभासद,  शाहिद मलिक सभासद, बाबू खां, सुनील कुमार जाटव, अमजद अली सिद्दीकी, वसीम मलिक, डूंगर सिंह, हबीब मलिक, मोहम्मद सलमान, नीरेंद्र शर्मा, फ़िरोज़ शेरवानी, डा० ज़मीर अहमद, मुख्तार अहमद, खां, हुसैन रज़ा, तेजवीर सिंह बघेल, मोहम्मद दिलशाद, शकील खान, हरेन्द्र मित्तल, जावेद ज़फ़र, मुबश्शिर अली, साबिर खान, शहजाद आलम, जावेद अली, आदि थे I
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image