अलीगढ़। आज सेंटर प्वाइंट स्थित अटल चौक पर कांग्रेसियों ने 26/11 में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मी एवं आमजन को श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए कैंडल मार्च का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की साथ ही देश में शांति एवं अमन बनाए रखने की दुआ करी।
कैंडल मार्च युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान के नेतृत्व में किया गया एवं संयोजन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रेहान द्वारा किया गया।
गौरांग देव चौहान ने कहा कि देश में इससे बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एवं मुंबई की हजारों जनता इस आतंकी कांड में आहत हुई साथ ही पुलिस प्रशासन एवं तत्कालीन सरकार के बेजोड़ अथक प्रयास से सभी आतंकी ढेर किए गए और एक आतंकी को जीवित पकड़ कर पूरे हमले की जानकारी प्राप्त कर तत्कालीन सरकार ने मासी का ऐलान सुना कर इस देश की एकता और अखंडता को मजबूती से जोड़े रखने का काम किया सभी कांग्रेसी यह कामना करते हैं किस देश में ऐसे भयभीत कर देने वाले आतंकी हमले जीवन में कभी ना हो और देश में अमन चैन की स्थिति बरकरार बनी रहे।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रेहान ने कहा कि नौजवानों को इस देश की प्रभुता को बचाए रखने के लिए लगातार प्रयास करता रहना चाहिए और जो ताकत है देश में डर व्याप्त कर रही है उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव असद फारुख ताज मोहम्मद युवा नेता शिवम ठाकुर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हनी यादव वीर सिंह बंजारा राजा भैया अलंकार शर्मा मोहित चौहान साबिर अहमद अनीस अहमद शहजाद भाई मेहंदी अली आलम खान शमीम फिरोज़ अख्तर अली अनवर आबिद इमरान विक्की चौहान शाहवेज फरीदी निखिल बालवीर मोहित अब्दुल गफूर