अलीगढ़। जब लोग गर्म बिस्तर सो रहे होते हैं समाजसेवी इमरान मिंटू सेवा के लिए निकलते हैं इमरान मिंटू हमेशा से लोगों की मदद करते रहते हैं
हमेशा से सामाजिक कार्य में आगे रहते हैं
जैसा की आप लोगों को पता है इस बार बहुत तेजी से सर्दी है और गरीब लोग जो जरूरतमंद लोग हैं बिचारे बहुत परेशान है इमरान मिंटू की टीम ने पहले सर्वे करा की कौन जरूरत मंद हम उन लोगों को खुद जा कर कंबल को बांट देते हैं
और इस नेक काम में हमारे साथ अच्छे काम में नेक काम में सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं नवेद ठाकुर, कामरान अहमद , शारिक जैदी , मजहरअहमद , युसूफ खान एसोसिएट प्रोफेसर मोहम्मद काफी एसोसिएट प्रोफेसर, अब्दुल वसीम , मोहम्मद मुबीन मोहम्मद अहमद ,,चौधरी अहमद अली असादुल इस्लाम
मेरी लोगों से यही अपील है कि मानवता सबसे बड़ा धर्म होता है और आप भी अपने घरों के पास देखे जो लोग जरूरतमंद हैं उनकी मदद करें ज्यादा से ज्यादा
इमरान मिंटू सामाजिक कार्यकर्ता ए. एम. यूं