झांसी के वार्ड 33 में होगा संपूर्ण विकास कलाम कुरैशी के तूफानी जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं और जनता के बीच जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं
झांसी। वार्ड 33 में होगा संपूर्ण विकास कलाम कुरैशी के तूफानी जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं और जनता के बीच जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं जगह जगह जनता का जनसमर्थन मिल रहा है और कलाम कुरैशी को जनता अपना प्रतिनिधि चुनने जा रही है कलाम कुरैशी ने कहा जनता से मेरा वादा है वार्ड 33 की गली चौराहे और मोहल्लों में स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य होगा शिक्षा स्कूल स्वास्थ्य केंद्र पानी की भीषण समस्या का हल किया जाएगा जन समर्थन में सभी धर्मों के लोगों ने स्वागत व सम्मान किया इस दौरान संतोष अग्रवाल प्रदीप सिंह राजकुमार कुशवाह अनिल अहिरवार रोशन अली सूफी रईस खान रशीद मसूद शकील कुरेशी मुकीम कुरेशी सूफी नफीस खान सफीक अनवर ठेकेदार राशिद कुरैशी आरिफ कुरैशी हैदर कुरेशी सगीर कुरैशी नवाब महबूब कमर रजा आबिद बरकाती