*अलीगढ़ के महापौर वह वार्ड सभासद की लापरवाही के कारण तालाब में तब्दील हुई सड़क व गलियां* *मजबूरन स्मार्ट सिटी में क्षेत्र वासियों को सफाई करने पर होना पड़ा मजबूर**– सम्मान समारोह से फुर्सत मिले तो अपने शहर वार्ड की ये तस्वीरें देखें महापौर व सभासद*
*अलीगढ़ के महापौर वह वार्ड सभासद की लापरवाही के कारण तालाब में तब्दील हुई सड़क व गलियां* *मजबूरन स्मार्ट सिटी में क्षेत्र वासियों को सफाई करने पर होना पड़ा मजबूर*
*– सम्मान समारोह से फुर्सत मिले तो अपने वार्ड की ये तस्वीरें देखें सभासद वार्ड नंबर 47*

*अलीगढ़ महानगर स्मार्ट सिटी*
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 के नतीजों के बाद शहर में जगह जगह पर वार्ड सभासदों के हो रहे सम्मान समारोह के आयोजन किये जा रहे हैं। सम्मान समारोह की तस्वीरें देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि एक प्रत्याशी अपने वार्ड का सभासद पद न जीतकर बॉर्डर पार पड़ोसी मुल्क से बड़ी जंग लड़कर आया है। दिन प्रतिदिन होने वाले सम्मान समारोह से समय निकालकर यदि सभासद अपने-अपने क्षेत्रों को गंभीरता से देखें तो सच्चाई से रूबरू होने में चंद लम्हों का समय ही जंग से लौटे सभासदों के लिए काफी है। तस्वीरें हैं अलीगढ़ के अनार के नगले मदरसे वाली वार्ड नंबर 47 की बच्चों को भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता स्कूल जाने में दूसरी और आ जाइए आप मखदूम नगर रोड का कमेला रोड सड़क इलाके की, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूरी सड़क में जलभराव की समस्या चरम पर है। यह इलाका वार्ड नंबर 44 र्ड्द्आता है। उक्त इलाके में आने वाले वार्ड सभासदों का प्रथम दायित्व बनता है कि यह दोनों अपने अपने क्षेत्र में नालियों को सही ढंग से साफ करवाएं और क्षेत्र की समस्या का समाधान कराएं। सच्चाई यह है कि अभी कई वार्ड सभासद अपने इलाकों में होने वाले सम्मान समारोह में गले में माला डलवाने और फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। जिसके कारण क्षेत्र की समस्या अभी काफी छोटी है। बड़ी समस्या तो यह है कि कल को किसके यहां पर वार्ड सभासदों का सम्मान समारोह होगा और नेताजी वहां पर नाश्ते और पकवान का भोग करेंगे। क्षेत्र की जनता का कहना है कि वार्ड सभासद सुबह सवेरे गलियों में घूम कर सफाई कर्मियों के साथ सेल्फी लेकर चले जाते हैं और हमारी समस्या के लिए फोन उठाना तक भी पसंद नहीं करते, इन लोगों के इलेक्शन से पहले बड़े बड़े वायदे होते हैं हमें 5 वर्षों तक इन्हीं सेल्फीबाज़ नेताओं को झेलना पड़ेगा। यह क्षेत्र के लिए एक गंभीर विषय है। महानगर के साथ स्मार्ट सिटी भी है यह नगर निगम महापौर को इस समस्या से जल्द ही सभी क्षेत्रवासी अवगत कराएंगे। क्षेत्र के ही ष्ठ्
यह हाल नीवरी के आसिफ बाग इशरत इंटर कॉलेज देखिए किस तरीके से बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं और वापस आते हैं वह नगर निगम नगर आयुक्त व महापौर सभासद बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं
समाजसेवियों का कहना है कि यदि महापौर से मिलने के बाद बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम प्रदेश के मुखिया का रुख अपनाएंगे।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image