लखनऊ उत्तर प्रदेश
ज्योति मौर्या के प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबित और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज के आदेश !आशिक मिजाज दूबे की हिस्ट्री देखिए जिसे मीडिया ने खूब बचाया पर डीजी होमगार्ड ने इनकी हरकतों की जांच करवाते हुए कार्यवाइ करवा दिया।
एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के मामले में जिला कमांडेंट मनीष दुबे की भूमिका पर सवाल खड़े हुए थे. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने डीजी होमगार्ड से शिकायत की थी. जिसके बाद डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने जांच शुरू की. जांच में मनीष दुबे को दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध हैं. इस वजह से विभाग की छवि धूमिल हुई है.
दूसरा केस:
दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने आरोप लगाया था. महिला ने अपने शिकायती पत्र में कहा था कि कमांडेंट मनीष दुबे उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाते हैं. और जब वह मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होम गार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी. महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि शिकायत करने के बाद उसे धमकी भी दी जा रही थी.
तीसरा केस:
जांच रिपोर्ट में तीसरी शिकायत मनीष दुबे की पत्नी का भी जिक्र किया गया है. जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं.