अलीगढ़ शहर के दही वाली गली बाजार में शुक्रवार की सुबह कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग में लाखों रूपये के कपड़े जलकर राख हो गए। आसपास के दुकानदारों मोहल्ले वालों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिल आग पर काबू पाया।
अलीगढ़ शहर के दही वाली गली बाजार में शुक्रवार की सुबह कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग में लाखों रूपये के कपड़े जलकर राख हो गए। आसपास के दुकानदारों मोहल्ले वालों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिल आग पर काबू पाया।

शहर के दही वाली गली बाजार में गुड्डू नौशाद की जी मार्ट गारमेंट नाम से दुकान है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में आग की लपटें उठने लगी। तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। तभी आसपास के दुकानदारों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के जरिए आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग में लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए थे। दुकान मालिक गुड्डू नौशाद ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। आग में 14 लाख रुपये से अधिक के कपड़े जलकर राख हो गए है। वहीं, दुकान में आग लगने के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार घटना की ओर दौड़ पड़े। जिससे दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image